कैनेडियन राजदूत शीघ्र ही लौट सकते हैं यूक्रेन, उन्हें कोई खतरा नहीं : जॉली

Canadian ambassador may return to Ukraine soon, no threat to him: Jolly

औटवा। केंद्रीय विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने माना कि कैनेडियन राजदूत शीघ्र ही यूक्रेन में लौट सकते हैं, वे इस देश में सुरक्षित हैं और बताया जा रहा है कि अभी तक इस बारे में प्रधानमंत्री द्वारा कोई भी औपचारिक पत्र नहीं मिला हैं और न ही इन राजदूतों ने यूक्रेन में जाने के लिए कोई इच्छा जाहिर की हैं। ज्ञात हो कि जनवरी में रुस द्वारा यूक्रेन की घेराबंदी के पश्चात कैनेडा ने अपने राजदूतों को वहां से बुलवा लिया था और अगले आदेशों तक अपने देश में ही रहने की अपील की। ये लोग गत 25 जनवरी के पश्चात से ही कैनेडा लौट आएं थे ओर यहां से ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों को ऑनलाईन माध्यमों  से पूरा कर रहे थे।

उन्होंने यह भी माना कि कई अन्य देशों के राजदूत इस समय यूक्रेन के स्थान पर पोलैंड आदि में अस्थाई निवास कर रहे हैं, इसलिए जॉली ने सभी को कहा कि अब वे पूर्णत: सुरक्षित हैं ओर यूक्रेन पर किए जाने वाले हमलों में उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाइ्र जाएंगी, पिछले दिनों कैनेडा में भी जी7 गठबंधन द्वारा यह स्पष्ट कहा गया था कि किसी भी देश के राजदूत के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जाएंगी और उन्हें पूरी सेवाएं दी जाएंगी, जिससे उन्हें कोई समस्या न आएं। पिछले दिनों अमेरिका के सचिव एंटोनी ब्लींकन कीव पहुंच गए हैं और जल्द ही अपना कार्यभर संभालेगें, उन्होंने यह भी माना कि अमेरिकी संसदीय प्रवक्ता नेंसी पेलोसी ने भी 1 मई को कीव में अपने कार्यालय में प्रवेश करके वहां का कार्य आरंभ करने की बात को स्वीकारा हैं। कैनेडा भी अपना दूतावास जल्द ही खोल सकता हैं, जिसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गइ्र हैं और इस बारे में आगामी सूचना जल्द ही जारी की जाएंगी। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी अपने संदेश में माना कि देश के राजदूतों को वहां भेजना रुसी गतिविधियों का समर्थन नहीं हैं, हमारा विरोध अभी भी रुस के प्रति हैं और हम जल्द से जल्द इस युद्ध को बंद करवाना चाहते हैं। जिसके लिए लगातार वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा चल रही हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में कोई नतीजा अवश्य निकलेगा । इस विषय पर कई वैश्विक नेता एक संयुक्त चर्चा के लिए तैयार हो गए हैं जो रुसी नेताओं के साथ वाता्र करके इस समस्या का उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे।

You might also like

Comments are closed.