अजाक्स में निर्माण कार्य के दौरान अचानक सड़क धंसने से हुआ हादसा

Ajax accident due to sudden road collapse during construction work

– बचाव दल ने दो मृतक मजदूरों की बॉडीज मलबे से निकाली

टोरंटो। रोसलैंड एंड वेस्टने सड़क पर एक बड़े हादसे में दो मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की गई हैं, स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में यह स्पष्ट किया गया हैं अचानक रोसलैंड एंड वेस्टने सड़क के जमीन में धसने के कारण यह हादसा घटा, इस सड़क पर कुछ मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे, तभी अचानक सड़क पांच फुट तक नीचे धंस गई जिसके पश्चात वहां कार्य कर रहे दो मजदूरों को गहरी चोटें लगी जबकि दो मजदूर अचानक लापता हो गए, जिन्हें मलबे से गहन ढूंढने पर बचाव दल को उनकी लाशें मलबे के ढेंर मे से मिली, घायल मजदूरों में एक को निकट के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं जबकि दूसरे मजदूर की एड़ी टूट जाने के कारण उसका ईलाज मौका-ए-वारदात पर किया गया।

इस मौके पर बहुत बड़ी संख्या में अग्निशमन कर्मचारी और भारी निर्माण कार्य मशीनें भी मौजूद थी जिन्हें गड्ढ़ा खोदने का कार्य पूरा करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। दुरहम प्रांतीय पुलिस ने यह भी बताया कि मजदूरों की बॉडीज गड्ढे के मलबे में दबे होने के कारण इसे मशीन द्वारा धीरे-धीरे खोदा गया और मजदूरों की बॉडीज को बहुत ही आराम से निकाला गया। ओंटेरियो के श्रम मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और जांच के पश्चात यदि कोई भी अधिकारी इसमें दोषी पाया गया तो उसके लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया हैं।

You might also like

Comments are closed.