फ्रीलैंड पर कथित टिप्पणी करने वाले पर होगी कार्यवाही : ट्रुडो

Action will be taken against alleged commentator on Freeland: Trudeau

– अल्बर्टा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उप प्रधानमंत्री फ्रीलैंड के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सभी नेता हुए गंभीर

अल्बर्टा। सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों अल्बर्टा में एक सभा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वित्तमंत्री व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड (Christia Freeland) के साथ दुर्व्यवहार करने और कथित टिप्पणी की गई, इस कार्यवाही को प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने गहन निंदा करते हुए कहा कि देश के उच्च नेता के साथ हुई यह घटना असहनीय हैं और इस विषय पर अवश्य कार्यवाही होगी। रविवार को वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए औटवा में एक बड़ी फंडींग की घोषणा कर रहे थे जिसमें बोलते हुए उन्होंने माना कि फ्रीलैंड पर कथित टिप्पणी करना गलत हैं इसका विरोध केवल इसलिए नहीं किया जाएं क्योंकि वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं बल्कि इस घटना में महिलाओं के प्रति असम्मान को भी बढ़ावा दिया गया, इसलिए यह एक गंभीर मुद्दा हैं और सरकार जल्द ही आरोपी पर कार्यवाही करेगी।

उन्होंने यह भी माना कि इस प्रकार की सोच वाले पुरुष हमेशा महिलाओं और अल्पसंख्यकों को अपने से कमजोर मानते हैं और यह बहुत गलत सोच हैं जिसके सुधार के लिए हमेशा कैनेडा ने समानता की बात को स्वीकार किया हैं। ट्रुडो ने यह भी कहा कि लिबरलस हमेशा महिलाओं का सम्मान करती हैं और इस प्रकार से एक महिला नेता पर अभद्र शब्दों का प्रयोग व जाति सूचक टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हुए जल्द ही कार्यवाही की जाएंगी, जिससे अन्य लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़े और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही हैं और जल्द ही इसके सार्वजनिक जानकारी जारी की जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.