Toronto News : चौराहों पर और अधिक ट्रैफिक एजेंटों की नियुक्ति करेगा सिटी

City will appoint more traffic agents at intersections

Toronto News : टोरंटो। इस बार गर्मियों में लोगों को यातायात संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सिटी लगातार कार्य कर रहा हैं। सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा इस संबंध में जारी नई घोषणा में कहा गया कि गर्मियों में लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए भारी संख्या में ट्रैफिक एजेंटों की नियुक्ति की जाएंगी जिससे आगामी दिनों में लोगों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। ये एजेंट लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों से भी अवगत करवाएंगे। इसमें स्पीड लिमिटस, स्टॉप साईन और ट्रैफिक सिगनलस आदि शामिल हैं।

ये एजेंट लोगों को इस बात की भी जानकारी देंगे कि अधिक जाम वाले क्षेत्रों में किस प्रकार से लोगों को वाहन में पिक अप करते हैं और किस प्रकार से उन्हें सड़क पर सुरक्षित उतारते हैं जिससे जल्द से जल्द वे सड़क मार्ग पर अधिक समय न लगाएं और किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े। सिटी के अनुसार यह भी माना गया कि इस बार 14 एजेंटों की नियुक्ति से इस कार्य को आरंभ किया जाएंगा जिसमें 11 नए एजेंटों की हायरींग भी शामिल हैं और वहीं इस वर्ष के अंत तक 30 एजेंटों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया हैं। सिटी के उप प्रमुख लॉरेन पाग का कहन है कि अगले छ: महीने में हमारा उद्देश्य जीरो वीजन का हैं जिसे प्राप्त करने के लिए जनता ही हमें सहयोग दे सकती हैं, इसके लिए कुछ व्यस्तम चौराहों पर कई बदलाव भी किए जाएंगे जिसके लिए कुछ स्थानों को ईवेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट जोनस के रुप में भी चयनित किया गया हैं जिसमें उन स्थानों पर एजेंट द्वारा उचित बदलाव करते हुए कार्य किया जाएंगा।

सबसे पहले निम्नलिखित चौराहों पर इन एजेंटों की नियुक्ति होगी जिसकी सफलता के बाद ही अन्य चौराहों को चुना जाएंगा :
फ्रंट स्ट्रीट वेस्ट एंड बै स्ट्रीट
फ्रंट स्ट्रीट वेस्ट एंड सीकॉई स्ट्रीट
फ्रंट स्ट्रीट वेस्ट एंड यूनिवर्सिटी एवैन्यू / यॉर्क स्ट्रीट
लॉवर जारवीश स्ट्रीट एंड लेक शौर बाउलेवर्ड ईस्ट
यॉर्क स्ट्रीट एंड गारडीनर एक्सप्रैसवे (ऑन रैम्प)
ब्लर स्ट्रीट वेस्ट एंड बै स्ट्रीट
बै स्ट्रीट एंड रिचमॉन्ड स्ट्रीट वेस्ट
स्पेडिना एवैन्यू एंड लेक शोर बाउलवर्ड
यॉन्ग स्ट्रीट एंड लेक शोर बाउलवर्ड
ब्रीमर बाउल्वर्ड एंड यॉर्क स्ट्रीट
एगलीन्ट एवैन्यू वेस्ट एंड एलेन रोड़
यॉन्ग स्ट्रीट एंड एगलीनटन एवैन्यू

You might also like

Comments are closed.