Pakistan News : चुनाव के बीच आतंकी हमले में  5 जवान मरे

Pakistan News: 5 soldiers killed in terrorist attack during elections

Pakistan News: 5 soldiers killed in terrorist attack during elections
Image Source Credit : Google

Pakistan News :  पाकिस्तान में नई सरकार के लिए आज यानी गुरुवार सुबह से ही मतदान जारी है. पाकिस्तान में जारी आम चुनाव के बीच गुरुवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में एक पुलिस मोबाइल वैन को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में 5 पुलिस कर्मियों की जान चली गई और 2 अन्य घायल हो गए. हमलावरों ने 30 मिनट से अधिक समय तक लगातार गोलीबारी करने से पहले एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण तैनात किया था. इस विस्फोटक से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बता दें कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह आठ बजे मतदान जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि उसे सेना का समर्थन प्राप्त है. मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मतदान पूरा होने के तत्काल बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

पाकिस्तान में नई सरकार के लिए आज यानी गुरुवार सुबह से ही मतदान जारी है. पाकिस्तान में जारी आम चुनाव के बीच गुरुवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में एक पुलिस मोबाइल वैन को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

 खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले

दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में 5 पुलिस कर्मियों की जान चली गई और 2 अन्य घायल हो गए. हमलावरों ने 30 मिनट से अधिक समय तक लगातार गोलीबारी करने से पहले एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण तैनात किया था. इस विस्फोटक से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बता दें कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे.

सुबह आठ बजे मतदान जारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह आठ बजे मतदान जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि उसे सेना का समर्थन प्राप्त है. मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मतदान पूरा होने के तत्काल बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

News Source Credit Link :  hindi.news18.com

You might also like

Comments are closed.