तुर्की की संसद में हुआ खून-खराबा, बिल को लेकर भिड़े सांसद

5414_turki2अंकारा। तुर्की की संसद में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में ही भिड़ गए। मुद्दे को लेकर चल रही बहस आपसी लड़ाई में तब्दील हो गई, जिसमें एक सांसद चोटिल हो गया।

एएफपी की खबर के मुताबिक, तुर्की की संसद में न्यायपालिका पर सरकारी नियंत्रण को लेकर बिल पेश किया गया था, जिसपर पक्ष और विपक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से हुई हाथापाई में विपक्ष के सांसद अली इहशान चोटिल हो गए।

शुक्रवार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया गया था। विपक्षी दल और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बिल की घोषणा के बाद से ही इसका विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि तुर्की की सरकार भ्रष्टाचार मामले में फंसी है। जिसमें प्रधानमंत्री रिजेप तईप अर्दोगान के कई करीबी लोग शामिल हैं। इसी जांच को लेकर सरकार न्यायपालिका पर सरकार का नियंत्रण चाहती है।

You might also like

Comments are closed.