लंदन में बढ़ा एयर पॉल्यूशन, ब्रिटेन की महारानी भी परेशान

8724_britainfrontलंदन. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भारी प्रदूषण में रहना पड़ रहा है। ब्रिटेन के राजपरिवार की वेबसाइट ने खुलासा किया है कि बकिंघम पैलेस के आस-पास के इलाके में ट्रैफिक के चलते जहरीली नाइट्रोजन डाईऑक्साइड की मात्रा सबसे ज्यादा हो गई है।

प्रदूषण के मामले पर यूरोपीय कमीशन भी सख्त है। कमीशन ने ब्रिटेन से कोर्ट में जवाब मांगा है। यूरोपीय संघ का कहना है कि ब्रिटेन के शहरों में डीजल इंजनों से निकलने वाली जहरीली गैस नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का स्तर काफी ज्यादा है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इंग्लैंड के 16 जोन में वायु प्रदूषण की सीमा को तय कर रखा है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। कोर्ट ने लंदन में प्रदूषण को कम करने और हवा की गुणवत्ता सुधार योजना के लिए 2025 तक का समय दिया है, जबकि बाकी 15 जोन के लिए 2020 तक का समय निर्धारित किया गया है।

पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण विभाग द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में कहा गया है कि लंदन के कुछ मुख्य पर्यटन स्थलों पर भी प्रदूषण काफी ज्यादा है।

You might also like

Comments are closed.