ब्राजील: फेडरल पुलिस दो दिन की हड़ताल पर, बेहतर वेतन और सुरक्षा व्यवस्था की मांग

4731_brazilसाओ पाउलो। ब्राजील की फेडरल पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर दो दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया है। वेतन बढ़ाने और वर्ल्ड कप के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को काम बंद रखा है।
ब्राजील के नेशनल फेडरेशन ऑफ फेडरल पुलिस के चेयरमैन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि पुलिसकर्मी बुरे हालात में पहुंच चुके हैं, ऐसे में अपना विरोध जताने के लिए पुलिसकर्मी दो दिनों तक पूरे देश में काम बंद रखेंगे। उनका कहना है कि पिछले सात साल से उनकी तनख्वाह नहीं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे साल लगातार एक के बाद एक कार्यक्रम हैं और ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान वो नहीं चाहते कि काम में किसी तरह की रुकावट आए।
साओ पाउलो में सोमवार को करीब सौ पुलिस अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन उस बिल्डिंग के बाहर किया गया, जिसमें विश्व कप की सुरक्षा को स्थानीय प्रशासन का सेमिनार चल रहा था। फेडरल पुलिस का कहना है कि ब्राजील के सुरक्षा तंत्र में बदलाव की जरूरत है। उनके पास स्थानीय लोगों की सुरक्षा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, तो वो विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा कैसे करेंगे।
ब्राजील में 12 जून से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इस आयोजन में छह लाख विदेशियों के शामिल होने की उम्मीद है। फेडरल पुलिस पर बॉर्डर और हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा है। इसके साथ ही सार्वजनिक भवनों की सुरक्षा और पासपोर्ट जारी करने का भी काम उनके जिम्मे है। प्रांत के मुखिया, राष्ट्रपति और सरकार के मंत्रियों की सुरक्षा भी फेडरल पुलिस को देखनी होती है, जबकि इस काम के लिए पूरे देश में सिर्फ दस हज़ार फेडरल पुलिस ही तैनात है।
You might also like

Comments are closed.