यूक्रेन में राजनीतिक संकट गहराया, राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा

2844_ukraineकीव. यूक्रेन में विरोध प्रदर्शनकारियों और राष्ट्रपति के बीच शुक्रवार को हुए समझौते के बावजूद राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। राष्ट्रपति विक्टर यांकोविच को सत्ता से बेदखल करने की मांग पर शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने देश की राजधानी कीव का घेराव किया और राष्ट्रपति निवास और उनके दफ्तर को अपने कब्जे में ले लिया। हालत यह है कि राष्ट्रपति भवन के टॉयलेट तक में लोग घुस गए हैं। हालांकि, विक्टर के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं।
विक्टर के एक सहयोगी ने बताया कि वह देश के पूर्वी हिस्से में चले गए हैं जहां उनका सपोर्ट बेस काफी मजबूत है, लेकिन फिलहाल सत्ता छोड़ने की उनकी कोई मंशा नहीं है। वहीं, संसद ने शनिवार को नई सरकार गठित होने तक विपक्षी सांसद और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी अरसेन अवाकोव को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले, संसद के स्पेशल सेशन में सांसदों ने इस बात की चेतावनी दी थी कि देश दो हिस्सों में बंट सकता है। गौरतलब है कि देश के पश्चिमी हिस्से के लोग यूरोपीय संघ से निकटता चाहते हैं जबकि पूर्वी हिस्से के लोग रूस के साथ करीबी के पक्ष में हैं।

You might also like

Comments are closed.