फिनलैंड में सिख ड्राइवर ने जीती पगड़ी की लड़ाई

लंदन : फिनलैंड में सिख ड्राइवर को काम पर पगड़ी पहनने की इजाजत मिल गई है। एक साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसे कामयाबी मिली।  गिल सुदर्शन सिंह ने रोजगारदाता वेलोलिया ट्रांसपोर्ट वानता के खिलाफ मामले में जीत हासिल की। ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन और रोजगारदाताओं के संगठन एएलटी के बीच समझौते के बाद उन्हें जीत मिली।
समझौते के अनुसार सिख काम के समय पगड़ी पहन सकते हैं। गिल ने कहा, मैं अच्छा महसूस करता हूं। मैं अब काम के समय भी अपनी पगड़ी पहन सकता हूं और यह महत्वपूर्ण चीज है।

You might also like

Comments are closed.