फ्रांस की कैबिनेट में मोबाइल फोन इस्तेमाल पर लगा बैन

4847_mibileपेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपनी कैबिनेट की बैठकों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसे सख्ती से लागू करने के लिए सभी मंत्रियों के मोबाइल फोन मीटिंग रूम में घुसने से पहले दरवाजे पर ही रखवा लिए जाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता स्टीफन ले फॉल ने बताया कि मीटिंग में मंत्री मोबाइल फोन की जगह काम पर ध्यान दें। इसलिए राष्ट्रपति ओलांद ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, ‘अब हममें से सबको फोन दरवाजे पर ही रखने होंगे।’ यह पूछने पर कि क्या ओलांद भी अपना फोन रखेंगे? फॉल ने कहा, ‘अब मैं ये देखने तो नहीं जाऊंगा।’ फ्रांस में ओलांद सरकार बेहद अलोकप्रिय हो रही है।

You might also like

Comments are closed.