लास वेगास में स्पीच के दौरान हिलेरी क्लिंटन पर फेंका जूता

hillarythrowercompositeलास वेगास: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर गुरुवार को भाषण कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने जूता फेंक मारा। घटना उस वक्त की है, जब हिलेरी लास वेगास के एक होटल में भाषण दे रही थीं। हालांकि जूता लगने के बावजूद हिलेरी ने स्पीच जारी रखी। जूता फेंकने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता जॉर्ज ओगिल्वी ने बताया कि मैंडाले बे होटल मे हिलेरी के भाषण के दौरान एक महिला ने उन पर जूता फेंका। प्रवक्ता ने बताया कि जूता फेंकने वाली महिला उस कार्यक्रम में नहीं बुलाई गई थी और घटना से कुछ देर पहले सीक्रेट सर्विस एजेंट्स और होटल सिक्युरिटी गार्ड्स ने उसे देख लिया था।
ओगिल्वी ने बताया, “जैसे ही एजेंट्स और होटल सिक्युरिटी स्टाफ उसके पास पहुंचे, उसने हिलेरी पर जूता फेंक दिया। महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।”
इस घटना की फुटेज KTNV-TV पर भी दिखाई गई। लास वेगास रिव्यू जर्नल न्यूजपेपर के मुताबिक, घटना के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हिलेरी को लेकर जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। 66 वर्षीय हिलेरी मेटल रिसाइक्लिंग कॉन्फ्रेंस के दौरान 1,000 लोगों को संबोधित कर रही थीं।
बुश पर भी फेंका जा चुका है जूता
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में राजनैतिक विरोध जताने के लिए नेताओं पर जूते फेंके गए हैं। 2008 में बगदाद में इराकी प्रधानमंत्री के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर भी जूता फेंका गया था।
You might also like

Comments are closed.