दक्षिण कोरिया जहाज हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 273

0758_koreaसियोल। दक्षिण कोरिया में जहाज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है।शुक्रवार सुबह लापता लोगों की संख्या 31 बताई गई। हादसे की जानकारी के लिए बनाए गए केंद्र के प्रवक्ता कोह म्युंग सिओक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोताखोरों ने जहाज की चौथी और पांचवी मंजिल पर तलाश अभियान चलाया, जिसके बाद गुरुवार रात को चार और शव निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि जहाज में चौथी-पांचवी मंजिल पर से शव मिलने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी।
इस पहले 16 अप्रैल तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 172 लोगों को सुरक्षित निकाल गया था, लेकिन इसके बाद से अब तक किसी के जिंदा मिलने की बात सामने नहीं आई है। करीब 24 दिन पहले सिओल के दक्षिण-पश्चिम तट पर ये जहाज डूबा था। जहाज में सवार 476 लोगों में से दो-तिहाई स्कूली बच्चे और शिक्षक थे।
जिंदो द्वीप में जिस जगह पर जहाज डूबा था, उसे देश के दूसरे सबसे ज्वारीय इलाकों में गिना जाता है। इस वक्त द्वीप के उस हिस्से में पानी का स्तर कम हो चुका है, इसकी वजह से गोताखोरों की मुश्किलें कम हो गई है। उन्हें तलाश अभियान में सहूलियत हो रही है।
गोताखोरों ने पहले चरण पूरा कर लिया है, जिसमें 64 केबिनों की छानबीन हो चुकी है। अब खोज का दायरा बढ़ाकर 111 केबिन किया जाएगा। इस चरण में सार्वजनिक स्थल जैसे वेटिंग रूम और रेस्टोरेंट में भी छानबीन की जाएगी। लगभग 128 गोताखोर लगातार डूबे हुए जहाज में खोज के लिए लगे हुए है।
You might also like

Comments are closed.