अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित नहीं करेंगे मोदी

वाशिंगटन। सितंबर के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित नहीं करेंगे। अमेरिकी संसद के स्पीकर जॉन बोएनर ने 30 जुलाई को एक पत्र लिखकर मोदी को इसकी सूचना भी दे दी है।

पत्र में लिखा गया है कि नवंबर में कांग्रेस के चुनाव होने के चलते अमेरिकी सांसद वाश्िगटन से बाहर रहेंगे। मोदी से कहा गया है कि इस बार ऐसा संभव न होने के चलते भविष्य में आपकी अमेरिकी यात्रा के दौरान इसकी व्यवस्था की जाएगी।

बोएनर ने लिखा है कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप आने वाले महीनों और सालों में अमेरिकी संसद को संबोधित करें। उन्होंने याद दिलाया है कि पिछले भारतीय प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। बोएनर ने दोहरया कि यह हमारी कांग्रेस का किसी देश के प्रमुख को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।

मोदी का कार्यक्रम निरस्त होने से यूएस इंडिया पॉलिटिकल एक्श्न कमेटी निराश है। इसी कमेटी ने दो महीने अभियान चलाकर संसद के स्पीकर जॉन बोएनर से मोदी को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने के लिए पत्र लिखने को राजी किया था। दूसरी ओर इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन ने न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में मोदी का एक कार्यक्रम करने की योजना बनाई हैं, जहां बड़ी तादाद में अमेरिकी सांसद और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले मोदी को संसद को दोनों सदनों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने वाले पत्र को 2005 में उन्हें वीजा न देने के क्षतिपूर्ति के कदम के तौर पर देखा जा रहा था। दरअसल अमेरिका ने 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगों में कार्रवाई न करने के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी को आरोपी मानकर उन्हें अमेरिकी वीजा नहीं दिया था।

You might also like

Comments are closed.