आइएस से निपटने के लिए दस अरब देशों ने कसी कमर

12_09_2014-12forcesagainst1जेद्दा। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने के लिए एक संयुक्त सेना के गठन पर छह गल्फ देशों के समूहों [जीसीसी] सहित दस अरब देशों एवं अमेरिका ने अपनी सहमति जता दी है। अरब देशों के मंत्रियों और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच जेद्दा में हुई बातचीत में गुरुवार को यह सहमति बनी।

इराक और सीरिया में अपना पांव जमा चुके इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने की घोषणा अमेरिका पहले ही कर चुका है। आइएस के आतंकियों के खतरे से निपटने के लिए सऊदी अरब समेत दस अरब देशों में सहमति बनने संबंधी समझौते पर सऊदी अरब के साथ-साथ बहरीन, मिस्त्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने बैठक के बाद दस्तखत किए।

You might also like

Comments are closed.