प्रवासी भारतीयों को छू गए मोदी के बोल

29_09_2014-paul29

लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को गदगद कर दिया है। उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने अनिवासी भारतीयों के लिए पीएम की ओर से घोषित कदमों का स्वागत किया है। उनके मुताबिक, तीन दशकों में पहली बार विदेश में बसा भारतीय समुदाय यह महसूस कर रहा है कि देश के प्रति उसके योगदान को पहचान मिली है। इसने उनमें उम्मीद की अलख जगा दी है।

न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में मोदी के भाषण पर पॉल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को उनके भाषण के लिए बधाई देता हूं। हम सभी उनके प्रति कृतज्ञ हैं।’ वह बोले, अपने भाषण के जरिये पीएम ने एनआरआइ समुदाय को महसूस कराया कि वे भारतीय समुदाय के पूर्ण सदस्य हैं। भारत में कारोबारी और राजनीतिक क्षेत्र के एक बड़े धड़े ने 1983 में निहित स्वार्थी लोगों के समर्थन से प्रवासी भारतीयों की निंदा करते हुए कहा था कि देश को उनकी जरूरत नहीं है। पॉल को यकीन है कि विदेश में बसा भारतीय समुदाय अब प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आगे आएगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को भारतीय होने का गर्व है। यह समुदाय मजबूत, स्वच्छ और स्वस्थ भारत देखना चाहता है। मोदी अपनी प्रतिबद्धता, दृष्टिकोण और लगन से भारत को दुनिया में उसका सही स्थान दिलाना चाहते हैं। इस सपने को साकार करने में उन्हें प्रवासी भारतीयों का पूरा समर्थन मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.