उद्योग जगत के दिग्गजों से बोले मोदी, बदलाव के लिए भारत तैयार

29_09_2014-modi.meet

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उद्योग जगत के दिग्गजों के समक्ष भारत की सुनहरी तस्वीर पेश की। अपने मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए इन उद्योगपतियों को पीएम ने भरोसा दिलाया कि भारत बदलाव के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के 11 शीर्ष व्यवसायियों के साथ मुलाकात कर उन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर समेत भारत के विभिन्न सेक्टरों में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कोयला ब्लॉक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अवसर में बदल कर पुराने इतिहास को साफ करने की इच्छा जताई। इन दिग्गजों के साथ भारत के कारोबारी माहौल को सुधारने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मोदी ने कारोबारी दिग्गजों की ओर से उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि भारत की नई सरकार इन समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी मुमकिन प्रयास करेगी। इनमें करों में स्थिरता बनाए रखना प्रमुख है, जिसके बल पर लंबे समय तक भरोसा कायम रखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री के हवाले से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया कि इस दौरान विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री की ओर से बताया गया कि भारत बदलना चाहता है। इसके लिए उसने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है।

You might also like

Comments are closed.