प्रधानमंत्री की पहल से चकराई ‘कांग्रेस’

नई दिल्ली,   राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरत्नों में शशि थरूर का नाम शामिल होने से कांग्रेस पार्टी पशोपेश में है। कांग्रेस के प्रवक्ता व गांधी परिवार के पारिवारिक मित्र माने जाने वाले थरूर की पीएम से बढ़ती निकटता से चिंतित कांग्रेस ने इस मसले पर सीधी टिप्पणी से बचने की कोशिश की है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा,’मैं सोचता हूं कि सभी लोगों को आमंत्रित किया जाना चाहिए, न कि एक या दो व्यक्तियों को।’ ज्ञात हो, गांधी जयंती पर पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए जागरुकता फैलाने को नौ प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया है जिनमें थरूर भी एक हैं।

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वच्छता योजना का हिस्सा बने थरूर पहले भी अपने मोदी प्रेम को लेकर चर्चा में रहे हैं। मोदी के अमेरिका दौरे पर संयुक्त राष्ट्र की महासभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सलमान खुर्शीद की तीखी आलोचना के बाद थरूर ने मोदी की जमकर प्रशंसा की थी। हालांकि, थरूर की इस हरकत को लेकर नाराजगी के बावजूद पार्टी ने इस पर चुप्पी साधे रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, थरूर को लेकर पार्टी में गंभीर मतभेद पैदा हो गए हैं, लेकिन संप्रग सरकार के दौरान अपने बोलों के कारण मंत्रिपद गंवा चुके थरूर ने आलाकमान के दबाव में जिस तरह से वापसी की थी उसे लेकर सशंकित पार्टी इस पूरे मामले पर मौन है। पहले भी मोदी की तारीफ करने पर कम्युनिकेशन विभाग ने थरूर को मीडिया ब्रीफिंग से रोका था लेकिन जल्द ही आलाकमान के दबाव में विभाग को अपने इस फैसले से पीछे हटना पड़ा था।

मोदी थरूर की केमिस्ट्री को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैरान हैं। राहुल के एक बेहद करीबी नेता ने कहा, मोदी ने थरूर की पत्नी को लेकर जिस तरह की टिप्पणी की थी व उनकी पत्नी की मौत के बाद भी सरकार के रवैये को लेकर जिस तरह की बातें सामने आ रही थी उस स्थिति में यह ‘करीबी’ चौकाने वाली है। हालांकि, थरूर का मोदी प्रेम लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद सामने आने लगा था। जब उन्होंने अमेरिका की लोकप्रिय मानी जाने वाले बेब पोर्टल ‘हफिंगटन पोस्ट’ पर मोदी के बदलाव का जिक्र करते हुए उन्हें बदला हुआ नेता बताते हुए उनकी तारीफ की थी। उस समय भी कांग्रेस ने इसे थरूर का निजी विचार बता कर इससे पल्ला झाड़ लिया था।

*****

पीएम ने च्वच्छ भारत अभियान नाम से नई योजना शुरू की है जिसमें कुछ नया नहीं, बल्कि पूरी तरह पूर्ववर्ती संप्रग सरकार का निर्मल भारत अभियान है। – पी. चिदंबरम

You might also like

Comments are closed.