भारत-अमेरिका परमाणु करार के लिए संपर्क समूह स्थापित

 

 

वाशिंगटन। भारत में अमेरिकी परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के मार्ग की बाधाएं दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के साथ मिलकर एक अंतर एजेंसी समूह का गठन करने का फैसला लिया है। ताकि जवाबदेही, प्रशासनिक और तकनीकी मुद्दों जैसे सभी मसलों का समाधान किया जा सके और भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई ऊंचाई दी जा सके।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव विक्रम दुरई स्वामी ने मोदी और ओबामा के बीच मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया, ‘हम भारत में अमेरिका निर्मित परमाणु रिएक्टरों की तुरंत स्थापना के लिए जवाबदेही, प्रशासनिक और तकनीकी मुद्दों जैसे सभी मसलों के समाधान की खातिर एक अंतर एजेंसी समूह का गठन कर रहे हैं।

दुरईस्वामी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगा, लेकिन दोनों पक्ष ऐसे सहयोग पर सहमत हुए हैं जिसके तहत आतंकवाद फैलाने वाले तत्वों पर लगाम कसी जाएगी। दुनियाभर में घूम-घूम कर लोगों को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें पश्चिम एशिया में आतंकवादी गतिविधियों में भाग लेने वालों के मकसद नाकामयाब किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। अफगानिस्तान के संबंध में मोदी और ओबामा ने वहां जारी राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक संक्रमण के दौर पर चर्चा की।

You might also like

Comments are closed.