हुड्डा की घोषणाओं पर खट्टर का ब्रेक

mlkhatter

चंडीगढ़, हरियाणा सरकार की टेढ़ी निगाह लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुड्डा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर हो गई है। सरकार इस अवधि के बाद की गई उन योजनाओं की समीक्षा करेगी, जो अभी लागू नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं परखने के बाद ही लागू होंगी, अनुचित घोषणाओं को निरस्त किया जाएगा। जबकि पक्षपात के मामले उजागर होने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय का असर पूर्व सरकार की कर्मचारियों व आम आदमी से जुड़ी लगभग आधा दर्जन घोषणाओं पर पड़ सकता है। इनमें पहली नवंबर से बुजुर्ग व विधवा पेंशन 1500 रुपये करने और कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने की घोषणाएं प्रमुख हैं।

हुड्डा सरकार ने इन घोषणाओं को कैबिनेट में पास कर दिया था, लेकिन इनकी अधिसूचना आचार संहिता लागू होने से पहले जारी नहीं हो पाई थी। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान के मामले में हरियाणा के कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार पिछली सरकार की घोषणाओं की सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कैबिनेट की अगली बैठक में इनके समीक्षा की समय सीमा तय कर दी जाएगी।

हुड्डा सरकार की इन घोषणाओं की होगी समीक्षा

पहली नवंबर 2014 से बुजुर्गो, निशक्तों, निराश्रित तथा विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।

पहली नवंबर 2014 से पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के सामन वेतनमान। पेंशन भी इसी तर्ज पर।

अनुबंध कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।

नियमित पदों के विरुद्ध नियमानुसार नियुक्त अनुबंध कर्मियों का तीन वर्षीय पालिसी के तहत नियमितीकरण।

अनुबंध कर्मियों को पक्का होने तक नियमित कर्मचारियों के समान वेतनमान देने का ढांचा।

कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए आयोग का गठन।

स्वास्थ्य विभाग की आरसीएच परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी।

पंजाब के समान वेतनमान का लाभ

दो लाख से अधिक कर्मचारी होने हैं लाभान्वित। इनमें 52 हजार पुलिस कर्मी भी शामिल।

हरियाणा व पंजाब पुलिस की बेसिक पे में अंतर

पंजाब में

श्रेणी बेसिक पे

कांस्टेबल 13500

हेड कांस्टेबल 14440

एएसआइ 17420

एसआइ 18250

इंस्पेक्टर 18350

हरियाणा में

कांस्टेबल 7200

हेड कांस्टेबल 8200

एएसआइ 8800

एसआइ 13500

इंस्पेक्टर 13900

हरियाणा व पंजाब के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के वेतन में अंतर

पंजाब में वेतन का प्रारूप

श्रेणी ग्रेड पे बैंड

चतुर्थ 4900-10680-1650

क्लर्क 10300-34800-3200

सहायक 10300-34800-4400

उप-अधीक्षक 9300-34800-4800

अधीक्षक 15600-39100-5400

हरियाणा में वेतन का ढांचा

चतुर्थ श्रेणी 4440-7440-1300

क्लर्क 5200-20200-1900

सहायक 9300-34800-3200

उप-अधीक्षक 9300-34800-3600

अधीक्षक 9300-34800-4200

You might also like

Comments are closed.