सातों केंद्रीय मंत्रियों को बिहार नहीं आने देंगेः मांझी

पटना। मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल बिहार के सभी सात मंत्रियों को चेतावनी दी है कि विकास में साथ नहीं दिया तो प्रदेश में उन्हें घुसने नहीं देंगे। विश्र्व शौचालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे का हवाला देते हुए कहा-“मैं उनकी ही बात दोहराता हूं। अगर 11 करोड़ बिहारी ठान लें, तो बिहार में गंदगी नहीं रहेगी।” महादलित समझ लोग मुझे ठोकर मारते हैं। ठोकर मारते-मारते मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा दिया। ऐसे ही ठोकर मारते रहे तो एक दिन प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। उनसे बिहार की योजनाओं के बारे में बात करूंगा। कांटी एवं बाढ़ थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर “सतभैया मंत्रियों” से भी मदद का आग्रह किया है। उनका इशारा बिहार से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सात मंत्रियों की ओर था। इन सातों देवताओं (वर्तमान मंत्रियों) और सातों देवियों (असल देवियों) से मैं प्रार्थना करता हूं कि वे बिहार की मदद करें। अगर मंत्रियों ने साथ नहीं दिया तो इन सातों भाइयों को बिहार आने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा से एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में हैं, जहां शौचालय साफ करने के लिए कर्मचारी हैं। कल मैं अपने गांव जाऊंगा, जहां खुद अपना शौचालय साफ करता रहा हूं। गरीबों को उन्होंने फिर नसीहत दी-“आप एकाध डिग्री कम लें, लेकिन पहली डिग्री स्वच्छता की लें।” मांझी ने कहा, शौचालय के लिए 15 हजार रुपये की दर से राशि देने की घोषणा के बावजूद इसे 12 हजार कर देने का मामला भी प्रधानमंत्री से मुलाकात में उठाया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.