हॉकी फैंस को कुछ राहत, कनाडा के खिलाफ मिली जीत

कुआलालम्पुर। बेशक भारतीय हॉकी टीम सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन कनाडा के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके उसने भारतीय फैंस को कुछ राहत तो दी। भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा को 5-3 से हराया। भारत के लिए रमनदीप सिंह ने 2 जबकि रपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, सतबीर सिंह ने एक-एक गोल दागा। ये जीत इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम की पहली जीत भी साबित हुई। भारत के लिए पहला गोल पहले क्वार्टर में रपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा। दूसरे क्वार्टर में वीआर रघुनाथ ने भारत के लिए दूसरा गोल दागकर बढ़त 2-0 कर दी। तीसरे क्वार्टर में कनाडा का खाता खुला जब ओलिवर ने गेंद को गोल में पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 किया। भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और चौथे क्वार्टर में रमनदीप ने एक के बाद एक दो गोल दागते हुए भारत को 4-1 की मजबूत ब़़ढत पर पहुंचा दिया। मैच खत्म होने से 11 मिनट पहले जगदीश सिंह ने कनाडा के लिए गोल दागा और स्कोर 4-2 कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। थोड़ी देर बाद सतबीर ने गोल करते हुए भारत को 5-2 से आगे कर दिया। कनाडा के लिए डेविड जेम्सन ने तीसरा गोल दागा लेकिन मैच 5-3 से भारत के नाम रहा।

You might also like

Comments are closed.