टी-20 क्रिकेट में सुनील नारायण का जवाब नहीं : कोहली

71853-sunil-naraine-kkr-7 (1)कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के रूप में प्रशंसक मिला जिन्होंने वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को ट्वेंटी.20 क्रिकेट का लाजवाब गेंदबाज करार दिया।

कोहली ने शुक्रवार को कहा कि नारायण ने अपने कौशल के दम पर सफलताएं हासिल की है और उन्होंने विश्व भर के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में उसका जवाब नहीं और यही वजह थी कि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज जानते थे कि भले ही वह धीमी गेंद कर रहा है लेकिन बल्लेबाजों के लिये उस पर शाट मारना आसान नहीं है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘उसके गेंदबाजी एक्शन को लेकर जो भी मसले रहे हो लेकिन उसके पास कौशल है और इसलिए वह सही जगह पर गेंद पिच कराता है और इसलिए उसे आईपीएल में इतने अधिक विकेट मिले हैं। उसकी अच्छी गेंदबाजी के लिये एक्शन कारण नहीं था। उसके पास कौशल है। इसके बिना आप इस स्तर पर गेंदबाजी नहीं कर सकते और आईपीएल में विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सकते।’’

कोहली ने कहा कि नारायण धीमी गेंद कर रहा है लेकिन फिर भी उस पर रन बनाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए देखा। मुझे लगा कि वह पहले की तुलना में धीमी गेंद कर रहा है लेकिन फिर भी उस पर शाट मारना आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि क्रिस गेल फिट दिख रहे हैं और खेलने के लिये तैयार है। कोहली ने कहा, ‘‘हमने कल उन्हें दौड़ लगाते हुए, बल्लेबाजी करते हुए और क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा। मैंने पिछले तीन वषरें में उन्हें सबसे फिट देखा।’’

You might also like

Comments are closed.