जिंदगी के साथ कैंसर ने दी अनोखी सौगात

ओटावा ,30 मई 2013 – कहते हैं कि कैंसर दुसाध्य बीमारी है जो जीवन छीन लेती है लेकिन कैनेडा के ओंटारियो की जेन ओ शिया का मामला कुछ अलग है। कैंसर ने जेन को उसकी जिंदगी ही नहीं लौटाई बल्कि उसे एक अनोखी सौगात भी दे दी।
जेन ओ शिया, अपने दाएं पैर को 180 डिग्री में घुमा लेती हैं और ऐसा करने में न तो उन्हें कोई तकलीफ होती है और न ही कोई मशक्कत ही करनी पड़ती है। खास बात ये है कि अनूठा लचीलापन कैंसर की देन है। अपने अनूठे लचीलेपन के चलते जेन दोस्तों और रिश्तेदारों के बाद वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर भी धूम मचा रही है। कैंसर के ऑपरेशन के बाद से वो अपने दाएं पैर को पूरे 180 डिग्री में घुमा सकती हैं। शिया को एक बेहद असाधारण बोन कैंसर हो गया था। जेन को साल 2011 में इसका ऑपरेशन कराना पड़ा।
ऑपरेशन में डॉक्टरों को उनका पूरा का पूरा दायां कूल्हा ही निकालना पड़ा। ऑपरेशन से उबरने के बाद जेन ने कई दिनों तक बिना कूल्हे के चलने का अभ्यास किया। शुरुआती दिनों में उन्हें अपना पैर 180 डिग्री घुमाने में काफी शर्म आती थी लेकिन अब इसी वजह से वो दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। यू-ट्यूब पर शिया के वीडियो को अब तक करीब दो लाख से यादा लोग देख चुके हैं।
बकौल शिया कैंसर ने जिंदगी लौटने के साथ साथ मुआवजे के तौर पर नई सौगात दी है। ये काफी अनूठी है और फायदेमंद भी।

You might also like

Comments are closed.