कोचाराने ने कैनेडा को दिलाया पहला स्वर्ण

टोरंटो,30 मई 2013 – रेयान कोचाराने ने राष्ट्रमंडल खेलों की तैराकी में पुरूष वर्ग की 400 मी फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कैनेडा को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इस 21 वर्षीय ने 3:48:48 का समय निकालकर आस्ट्रेलिया के रेयान नेपोलियन को पछाड़ दिया, जिन्होंने रजत पदक हासिल किया जबकि गत चैम्पियन स्काटलैंड के डेव करी ने कांस्य पदक जीता।
कोचाराने 1938 के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले कैनेडा के पहले तैराक हैं, जिसमें रोबर्ट पिरी ने सिडनी में 440 गज में सोने का तमगा हासिल किया था। आस्ट्रेलिया की एलिसिया कोट्स ने महिला वर्ग की 200 मी व्यक्तिगत मेडले में हमवतन एमिली सीबोम के आठ स्वर्ण पदक हासिल करने की तमन्ना को तोड़ते हुए 2.09.70 का समय लेकर सोने का पदक प्राप्त किया। स्ट्राटफोर्ड की रहने वाली जूलिया विलकिन्सन ने कैनेडा को पहला कांस्य पदक दिलाया।
आस्ट्रेलिया की कैली पामर ने महिलाओं की 200 मी फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 1:57:50 से स्वर्ण पदक जीता. वेल्स की जाज कार्लिन और इंग्लैंड की रेबेका एडलिंगटन ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। रॉक ने रजत जबकि कैनेडा के स्टेफान रिहानियाक ने तीसरा स्थान हासिल किया.

You might also like

Comments are closed.