कैनेडा में लगेगा इफको का यूरिया प्लांट

टोरंटो,30 मई 2013 – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (ढ्ढस्नस्नष्टह्र) विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था है। जो बहुत जल्द यूरिया का प्लांट कैनेडा में लगानेवाले है। अभी इसके निर्माण में करीब 3 साल का वक्त लगेगा। प्लांट चालू होने पर 20 लाख टन यूरिया का उत्पादन होगा। इसका मुख्या लक्ष्य है, विसनीय और उच गुणवत्तावाले कृषि आदानों की समय से आपूर्ति, पर्यावरण के अनुरूप कृषि सेवाएं उपलब्ध कराके देश के किसानों को समृद्ध बनाना, साथ ही ऐसी अन्य गतिविधियां सम्पन्ऩ करना जो उनके कल्याण के लिए आवश्यक हो ।
यह जानकारी इफको के निदेशक राजकुमार त्रिपाठी ने नदेसर स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इफको की प्रगति देश के किसानों के विकास में काफी सहायक है। विदेशों में संयुक्त उद्यमों की स्थापना के साथ इफको एक वैश्विक संस्था बन गई है। इफको का 6 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी सरकार पर बकाया है।
उन्होंने बताया कि उर्वरक सब्सिडी एक सरकारी मदद के तहत किसानों को दी जाती है। यह उत्पादन के वास्तविक खर्च की क्षतिपूर्ति है। उर्वरक सब्सिडी अगर सीधी किसानो तक पहुच पाई तो ही किसानो को इसका लाभ होगा। उर्वरक सब्सिडी सभी आयातकों एवं उत्पादकों को दी जाती है जिनमें से यादातर निजी क्षेत्र में है। सब्सिडी की प्रति टन राशि आयातित उर्वरकों पर स्वदेशी उर्वरकों की तुलना में कहीं यादा है।

You might also like

Comments are closed.