आपके ज्यादा बच्चे हैं, तो नहीं होगा जुकाम!

वॉशिंगटन- हाल ही में एक शोध में पता चला है कि अगर आपके बचे हैं तो आपको जुकाम होने की आशंका 52 फीसदी तक कम हो जाती है। इस शोध को करने वाले, कार्नेजी कॉलेज ऑफ ह्मूनिटिज एंड सोशल साइंसेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर शेल्डन कोहेन का कहना है, ” लम्बे समय से यह हमारी दिलचस्पी का विषय रहा है कि कैसे सामाजिक संबंधों से मनुष्य का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।”
जर्नल साइकोसोमेटिक मेडीसिन ने कोहेन के हवाले से लिखा है कि एक अभिभावक होने से स्वास्थ्य पर बहुत सारे सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
वह करते है कि अभिभावक होना बहुत ही तनाव पूर्ण होने का साथ-साथ आनंददायी भी हो सकता है। इससे सामाजिक दायरा बढ़ता है और जिदगी को एक मकसद भी मिल जाता है।
इस शोध के दौरान कोहेन ने अपने साथियों के साथ 18 से 55 साल की उम्र के 795 लोगों पर जुकाम के एक सामान्य वाइरस का प्रयोग किया।
उन्होंने पाया कि एक या दो बचों के अभिभावकों को जुकाम होने की आशंका 48 फीसदी कम थी जबकि तीन या उससे यादा बचों के अभिभावकों को सर्दी से बीमारी की आशंका 62 फीसदी तक कम थी।

You might also like

Comments are closed.