शतरंज: प्रसन्ना ने ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया

अल्बेना वी विष्णु प्रसन्ना ने ग्रैंड यूरोप अल्बेना शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रैंडमास्टर बोरिस चातालबाशेव को हराकर नया ग्रैंडमास्टर दर्जा हासिल कर लिया। लगातार चौथी बाजी जीतने के साथ ही प्रसन्ना ने परफेक्ट स्कोर लेकर अर्जेंटीना के सैंड्रो मारेको के साथ पोडियम पर स्थान हासिल किया। फिडे नियमों के तहत ग्रैंडमास्टर बनने के लिए जरूरी 2500 ईएलओ रेटिंग का आंकड़ा भी उन्होंने पार कर लिया। भारत के सर्वोच रेटिंग वाले खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के मैनुअल वालेस को हराया। उनके अब चार में से तीन अंक है। उन्होंने सफेद मोहरों से दो बाजियां जीती लेकिन काले मोहरों से दोनों बाजियां ड्रॉ रहीं। अश्विन जयराम ने तुर्की के युर्तसेवन मेलिह से ड्रॉ खेला जबकि अनुराग महामल ने रूस के विक्टोरिया तारासोवा को हराया। स्वप्निल घोपड़े को आर्मेनिया के टी पेट्रोसियन ने मात दी जबकि सागर शाह ने बुल्गारिया के जानेव पावेल को हराया। एन राघवी तुर्की के ओगुल्कान के से हार गए।

You might also like

Comments are closed.