मलेशियाई प्रधानमंत्री ने प्रणब, अंसारी, मोदी से की मुलाकात

भारत के छह दिवसीय दौरे पर आये मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के आज द्विपक्षीय वार्ता करने की संभावना है। रजाक ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति भवन में आज सुबह आधिकारिक स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया।’’ मलेशियाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। मलेशियाई प्रधानमंत्री 30 मार्च को भारत पहुंचे थे। पहले चरण के दौरे में रजाक चेन्नई गये, जहां उन्होंने मलेशियाई छात्रों से बातचीत की और तमिल मेगास्टार रजनीकांत से मुलाकात की। भारत में अपने प्रवास के दौरान वह जयपुर भी जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.