अंग्रेज कप्तान की चालाकी कर गई काम, पहले हुए थे सब हैरान

लंदन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक की एक नहीं, बल्कि दो-दो चालाकियां देखने को मिलीं और दोनों काम कर गई, जिसका नतीजा सबके सामने है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
अंग्रेज कप्तान कुक ने पहली चालाकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेकर की। कुक के इस फैसले ने तमाम लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि ओवल की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी और कुक ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दे दिया। इससे उसके प्रशंसक इस बात से घबरा गए कि दक्षिण अफ्रीका कहीं विशाल स्कोर न बना दे, लेकिन कुक का फैसला काम कर गया और उसके गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। आलम यह था कि उसके 8 खिलाड़ी सिर्फ 80 रन पर ही पवेलियन लौट गए।
कप्तान कुक ने दूसरी चालाकी इस अहम मुकाबले में टिम ब्रेसनन को अंतिम एकादश से बाहर कर जेम्स ट्रेडवेल को शामिल कर की। उनक यह फैसला भी काफी हैरान करने वाला था, क्योंकि यह सेमीफाइनल का मुकाबला था। ऐसे में जीत रही टीम के अंतिम एकादश से छेड़छाड़ करना किसी भी कप्तान के लिए आसान नहीं होता, लेकिन कुक ने ऐसा किया और उसमें वे सफल भी रहे, क्योंकि उन्होंने 7 ओवर में केवल 19 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाडिय़ों को पवेलियन भेजा। कप्तान के भरोसे को उन्होंने टूटने नहीं दिया।
बहरहाल, इंग्लैंड की टीम अब आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हैं, जहां उसका सामना भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा।

 

You might also like

Comments are closed.