44 बरस के हुए सचिन, दुनिया भर से बधाइयों का तांता

क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर आज 44 बरस के हो गए और दुनिया भर से आज उन्हें बधाई का सिलसिला जारी रहा। तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस आज शाम उनके जन्मदिन का जश्न मनायेगी। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा, ”जन्मदिन मुबारक हो पाजी। ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे। मेरे क्रिकेट हीरो, हमेशा।’’ तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था। सचिन को जन्मदिन मुबारक।’’ भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को ‘भारतीय क्रिकेट दिवस’ घोषित कर देना चाहिये। उन्होंने कहा, ”आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिये। आपके लिये यह साल शुभ हो।’’ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा, ”ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो पाजी।’’ हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक। खूब सारा प्यार और शुभकामनायें। खुश रहो, तंदुरूस्त रहो।’’ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, ”खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न। आपके सारे सपने और इच्छायें पूरी हों। जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर।’’ भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा, ”जन्मदिन मुबारक सचिन। दुनिया के सबसे प्रेरक खिलाड़ियों में से एक। अगला साल यादगार हो।’’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ”उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई जिसने एक अरब लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाया जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा, ”जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर। सलाम।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा, ”महान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई। उम्मीद है कि आने वाला साल बेहतरीन होगा।’’ भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा, ”क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई।’’ अपने 24 साल के कॅरियर में तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाये। उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड भी है। उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाये।

You might also like

Comments are closed.