इमरान खान ने गेंदबाजों को सिखाया गेंद से छेड़छाड़ करना

image_20130616210725कराची। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन और भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स पूरी तरह से बौखला उठे हैं। जहीर अब्बास, वसीम अकरम और शोएब अख्तर के बाद अब पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने जमकर भड़ास निकाली है और टीम की वर्तमान स्थिति के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है।
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह साफ-साफ कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बुरी हालत के पीछे इमरान खान जिम्मेदार हैं। इमरान ने हमारे गेंदबाजों को गेंद से छेड़छाड़ करना सिखाया और ऐसा करने का बढ़ावा दिया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट की संस्कृति प्रभावित हुई। इसी कारण हमारे पास अब ऐसे गेंदबाज नहीं हैं, जो नई गेंदों से कमाल कर सकें और ना ही हमारे पास अछे ओपनर्स हैं।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम अपने तीनों लीग मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत के हाथों भी उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत से हारने के बाद ही पाकिस्तान की चारों तरफ आलोचना होने लगी। पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तो कोच बदलने की ही मांग कर डाली। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त करने की सलाह दी है।

 

You might also like

Comments are closed.