स्टीवन स्मिथ ने गेंदबाजों और त्रिपाठी की तारीफ की

कोलकाता। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के बाद सलामी बल्लेबाल राहुल त्रिपाठी और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। त्रिपाठी ने 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली जिससे पुणे की टीम ने 19–2 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर की ओर से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। केकेआर की टीम वाशिंगटन सुंदर (18 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी। बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन और इमरान ताहिर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। स्मिथ ने जीत के बाद कहा, ‘‘टीम का प्रयास शानदार रहा। इस विकेट पर विरोधी टीम को 150 रन के आसपास रोकना अच्छा प्रदर्शन था। त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बीच के ओवरों में विकेट हासिल किए और रन गति पर अंकुश लगाया। हमें पता था कि विकेट मैच आगे बढ़ने के साथ धीमा होगा और हम नयी गेंद से अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे और त्रिपाठी ने हमारा काम आसान कर दिया। दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह शतक नहीं बना पाया।”

You might also like

Comments are closed.