ओंटेरियो की ग्रीन पार्टी की नजर बी.सी. पर

क्वींस पार्क। इस बार पश्चिमी ब्रिटीश कोल्मबिया में हो सकती हैं कांटे की टक्कर, जहां ग्रीन पार्टी ने अपने तीन सांसदों को खड़ा किया हैं और एनडीपी से वादा किया हैं कि अल्पसंख्या की स्थिति में वह सरकार को समर्थन देगी। ओंटेरियो ग्रीन को उम्मीद हैं कि अगले वर्ष जून में उनका यह सहयोग कुछ नया बदलाव अवश्य लाएगा। माईक स्चीरेनीर ने कहा कि बी.सी. के कारण ही ग्रीन पार्टी का वर्चस्व कैनेडा में बना हुआ हैं, बी.सी.में इस पार्टी का प्रभाव बहुत अधिक हैं। उन्होंने आगे बताया कि मतदाता ग्रीन पार्टी पर अपना विश्वास अधिक दिखा रहे हैं, इसके लिए 9 मई को हुए चुनावों में ग्रीनस ही चुनकर आई, जिससे और अधिक शक्ति का संतुलन बन सका। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के राजनैतिक विज्ञान के प्रौफेसर नेल्सन वाईसमैन ने कहा कि ग्रीनस को ओंटेरियो में अपना कोई भी एमपीपी उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए, क्योकि मुझे नहीं लगता कि बी.सी. में कोई ऐसा चमत्कार होगा, और ग्रीनस कोई बड़ा बदलाव करेगी, जैसा सोचा जा रहा हैं। बी.सी.ग्रीन नेता एंड्रू वेवर ने भी चार वर्श पूर्व यहां से सीट जीती थी। उसके पश्चात राजनीति में कई बड़े बदलाव आएं और देखे गए। आकंड़ो के अनुसार भी लिबरलस की वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक हैं, एक सर्वे के अनुसार उन्हें लगभग आधी सीटे अर्थात् 41.5 प्रतिशत मत मिलने की संभावना जताई जा रही हैं, जबकि प्रोगरेसिव कंजरवेटिवस को 20.8 प्रतिशत और एनडीपी को केवल 17.7 प्रतिशत पर ही संतोष करना होगा। अगर थोड़ा उलट फेर भी होता हैं तो इन बड़ी पार्टियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा, गौरतलब हैं कि ग्रीनस को इस बारे में पुन: विचार करना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.