हुक्का बैन हटाने के लिए कोर्ट में की गई अपील

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो के हुक्का लॉजस पर प्रतिबंध के विरोध में इसके स्वामी ओंटेरियों की उच्च न्यायालय में चले गए हैं, और उन्होंने इसे हटाने हेतु अपील भी लगा दी हैं। उनके अनुसार बड़ा जुर्माना देकर इस आदेश को हटा लिया जाएं। उन्होंने कारण दिया कि इसका दुष्प्रभाव बहुत हद तक कम कर दिया गया हैं, और अब इसे आधुनिक रुप से वाटर पाईपस द्वारा सर्व किया जाता हैं जिससे इसके तंबाकू के धुंए का सीधा असर व्यक्ति के शरीर पर नहीं पड़े और उसे किसी भी बड़ी बीमारी का शिकार नहीं होना पड़े। ज्ञात हो कि टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा पारित एक नियम के अनुसार दिसम्बर 2015 में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसका मुख्य कारण स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं में इजाफा बताया गया था। परन्तु अब इसके उत्पादकों ने दावा किया है कि इसके नए रुप में इसके दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया गया हैं और इसे सैकेंड स्मोक का नाम दिया गया हैं, उन्होंने यह भी वादा किया कि यदि इसमें पहले की भांति बुराई पाई गई तो बेशक उन्हें फौरन प्रतिबंधित कर दिया जाएं और जुर्माना भी लगाया जाएं। न्यायाधीश ने अपने विचार में कहा कि सभी बार स्वामी उचित प्रकार का भोजन व पेय नहीं सर्व करते जिसका पूरा पूरा लाभ शरीर को मिले, काउन्सिल द्वारा इस प्रतिबंध की कोई मुख्य कारण सबके सामने स्पष्ट नहीं हो पा रहा, और असमंजस की स्थिति में कोई भी निर्णय लेना ठीक नहीं होता, इसलिए इसमें पहले की निर्णय को हटाने पर पुन: विचार किया जा सकता हैं। कनीघम ने अपने ईमेल संदेश में लिखा कि इसके कर्मचारियों और उपभोक्ताओं ने अब इसमें विषैले तत्वों और कैंसर जनित पदार्थों की मात्रा बहुत कम बताई हैं, जिसकी जांच के पश्चात ही कोई फैसला लिया जा सकता हैं। हम स्वयं स्वास्थ्य जागरुकता को फैलाने पर जोर देते हैं और इसके लिए प्रत्येक दुष्प्रभाव फैलाने वाली वस्तुओं का विरोध करेंगे।
You might also like

Comments are closed.