यूनियन चंदों के प्रतिबंध का समर्थन करेगी बी.सी.लिबरलस

विक्टोरिया। ब्रिटीश कोल्मबिया के लिबरलस ने कहा कि एक दशक से ऊपर चले आ रहे राजनैतिक अनुदानों की सुधार नीति में अब और अधिक बदलाव किया गया, जिसके अंतर्गत अब बड़ी राशियों को भी राजनैतिक पार्टियों को चंदे के रुप में नहीं दे सकेंगे। अट्रॉनी जनरल एंड्रू  विलकीनसन ने कहा कि सत्ताधारी सरकार द्वारा नई योजना के अंतर्गत कॉरपोरेट जगत व यूनियनों से अब चंदा नहीं ले सकेंगे। यह नीति पिछले माह प्रारंभ हुए चुनावी प्रचार अभियान के दौरान से लागू मानी जाएगी। विलकीनसन ने आगे कहा कि चुनावी प्रचार के दौरान अब मतदाता प्रत्यक्ष रुप से हमारी सभी उपलब्धियां सुन सकते हैं, हम अपने कार्यों से ब्रिटीश कोलम्यिनस को प्रभावित भी कर सकते हैं, जिसका मुख्य स्त्रोत पैसा होता था, परन्तु अब ऐसा नहीं हो पाएगा। चुनाव से पूर्व लिबरलस से वादा किया कि एक स्वतंत्र पैनल राजनैतिक अनुदान पर एक वैधानिक रिपोर्ट तैयार करेगी, लेकिन विलकीनसन ने माना कि यह प्रक्रिया बहुत धीमी हैं और इसमें तेजी लानी होगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष लिबरल पार्टी को 13 मिलीयन डॉलर से भी अधिक प्राप्त हुए और समीक्षकों द्वारा बड़े अनुदानों पर नजर रखी जाएगी जैसे पिछले वर्ष दानकर्त्ताओं ने प्रिमीयर क्रिस्टी क्लार्क या उनके कैबीनैट मंत्रियों के साथ डिनर पार्टी में उपस्थित होने के लिए 20,000 डॉलर तक भुगतान किया था। आंकड़ों के अनुसार न्यू डैमोक्रेटस ने जुटाएं 6.2 मिलीयन डॉलर, उन्होंने कहा कि मुझे इस पर विश्वास नहीं होता, दो हफ्ते पहले तक यह राशि बहुत कम थी परन्तु अचानक प्रभु कृपा इतनी कहां से हो गई कि यह राशि इतनी बढ़ गई। वैसे 2005 में एनडीपी ने छ: निजी सदस्यों की एक टीम द्वारा यह चयन करवाया था कि अन्य पार्टियां किसी भी कॉरपोरेट और यूनियन से चंदा नहीं ले सके, परन्तु विधानसभा में इस बिल को लिबरलस से स्थगित करवा दिया था। स्कैफिल ने कहा कि मीडिया और जनता यह ध्यान रखे कि हमारी पार्टी इस चुनावी प्रचार में कितना सहयोग कर रही हैं, और कितना खर्च कर रही हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें अभी तक यह नहीं पता चला कि बी.सी.एनडीपी या ग्रीन पार्टी अपने प्रचार अभियान में कितना खर्च कर रही हैं।
You might also like

Comments are closed.