कैनेडा के दो नए अंतरिक्ष यात्री पहुंचे मॉन्ट्रीयल की स्पेस एजेंसी में

क्यूबेक। कैनेडा के दो नए अंतरिक्ष यात्री जब मॉन्ट्रीयल स्थित स्पेस एजेंसी पहुंचे तो लोगों को हुजूम उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़ा, उन्होंने अपनी यादें लोगों के साथ साझा भी की। फॉर्ट सासकेतचैवान के जॉशुवा कुतरयक और कालग्रे के जैनीफर साईडी ने कैनेडा के 150वें जन्मदिवस पर अपना एक संदेश प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को भी लिखा, ज्ञात हो कि साईडी यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रीज के लैक्चरार हैं, और इसके अलावा वह मैकनीकल इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत हैं। जबकि कुतरयक एक एयर फोर्स पायलट हैं जिन्होंने डिफेंस शिक्षा में मास्टर डिग्री प्राप्त कर रखी हैं। साईडी ने अपनी मन की ईच्छा बताते हुए कहा कि वह अगस्त में 29 वर्ष का हो जाएगा और उन्हें पिछले 1992 से एक अंतरिक्ष यात्री बनने की इच्छा हैं, जब रॉबर्ट बॉन्डर अपने स्पेस शटल डिस्कवरी में सवार होकर अंतरिक्ष यात्रा पूर्ण की थी। जबकि 35 वर्षीय कुतरयक ने एक बायोग्राफी स्पेस एजेंसी की वैबसाईट पर पोस्टड की। जिससे बच्चों और अन्य लोगों को इसके कौतूहल के प्रति उचित जानकारी मिल सके।
You might also like

Comments are closed.