टोरंटो में टैक्स फ्लैक्सीबिलटी की कमी के कारण प्रतियोगिता में आएगी कमी : स्टडी

जानकारों का मानना हैं कि सिटी के अपने स्वयं की दर प्रणाली होने से यह और अधिक उचित प्रकार से विकास कर सकेगी
टोरंटो। टोरंटो उस गति में विकास नहीं कर पा रहा जितना उसे करना चाहिए, यह बात स्लेक द्वारा की गई एक स्टडी रिपोर्ट में कही गई हैं, जिसका मुख्य कारण इसकी मिश्रित दर प्रणाली हैं, जिसके कारण यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतनी गति से विकास नहीं कर पा रहा, जितना कैनेडा के दूसरे शहर कर रहे हैं, इनकी कर प्रणाली स्वतंत्र होने के कारण यह सिटीज स्वच्छ निर्णय लेकर भविष्य का सुचारु रुप से विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि योग्यता के साथ साथ लेखांकन भी महत्वपूर्ण : सरकार द्वारा स्वयं अपना राजस्व होने से वह अपने खर्चों के अनुसार करों का निर्धारण कर सकेगी और उसी प्रकार सिटी के करदाताओं से कर प्राप्त कर अधिक जिम्मेदारियां निभा सकेगी। स्लेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों पर राजस्व बढ़ाने से सिटी के बजट में भी और अधिक गतिशीलता आएगी जिससे विकास कार्यों को पूर्ण करने में भारी मदद मिलेगी। अपने साक्षात्कार में उन्होंने माना कि सिटी ऑफ  टोरंटो अधिनियम 2006 को बदलने का समय आ गया हैं, जिसके प्रभाव से कई करों में बदलाव करना आवश्यकता बन गई हैं, जिसके परिणाम से ही नए बदलावों की कल्पना की जा सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.