पूर्व मिसिसॉगा मेयर उम्मीदवार पर जातिवाद फैलाने का आरोप

सोशल मीडिया पर पील मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा दिया गया : पुलिस
मिसिसॉगा। पील प्रांतीय पुलिस ने कहा कि विवादित मिसिसॉगा निवासी केवीन जे. जॉनसन पर पील मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैलाने का आरोप सिद्ध हुआ हैं, यह आरोप उनके द्वारा विभिन्न सोशल साईटस पर किए गए विभिन्न संदेशों को पढ़कर लगता हैं कि वे मुस्लिम समुदाय के प्रति बहुत ही उग्र भावना रखते हैं। पिछले पांच माह के उनके द्वारा पोस्ट किए संदेशों से यह आरोप सिद्ध होता हैं कि वह इस कुकृत्य में शामिल हैं और दूसरे समर्थकों को भी अपने विचारों को मानने के लिए दबाव डाल रहे हैं। गौरतलब हैं कि मार्च में पील स्कूलों में भी मुस्लिम प्रार्थना के विरोध में इन्होंने अच्छी खासी लोगों की संख्या एकत्र कर ली थी जो इसका विरोध कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने स्कूल में मुस्लिम प्रार्थना करने वाले छात्रों का वीडियो बनाने वाले को 1000 डॉलर तक देने का प्रस्ताव दे दिया था। जबकि जॉनसन ने अपने प्रतिउत्तर में कहा कि मैं सभी को समान दृष्टि से देखता हूं और मेरी नजर में वह हर व्यक्ति दोषी हैं जो किसी पर अत्याचार करता हैं वह महिलाओं के विरोध में, लाचार के विरोध में या कैनेडा के विरोध में चाहे कोई भी क्यों न हो उससे घृणा करेगा। पील पुलिस द्वारा अभी उनके इस जवाब पर कोई उत्तर नहीं दिया गया हैं, परन्तु अभी तक उनके आरोपों को लेकर उन्होंने कोई पोस्टींग नहीं की हैं। लेकिन विवाद उनके पांच माह पूर्व के पोस्ट पर उठ रहा हैं, जिसे समझना होगा।
You might also like

Comments are closed.