कैनेडा में आई भीषण बाढ़, एक लाख हो सकते हैं बेघर

हाईवुड रिवर [कैनेडा]- कैनेडा में आई भीषण बाढ़ से करीब एक लाख लोगों को बेघर होना पड़ सकता है। कैलगरी शहर के अधिकारियों ने बताया कि कीचडय़ुक्त मलबे के भारी जमाव से ट्रांस-कैनेडा राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे बाफ और कैनमोर के माउंटेन रिजॉर्ट शहर का मुख्य मार्ग से सडक़ संपर्क टूट गया है।
सबसे अधिक नुकसान एलबर्टा प्रांत में हुआ है। यहां हाईवुड नदी में आई बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश और भारी बाढ़ से दक्षिण एलबर्टा की सडक़ों और पुलों को काफी क्षति पहुंची है। कारें और घरों में प्रयोग होने वाले सामान बह गए हैं। यहां अब तक एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है। कई नजदीकी इलाकों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को इन इलाकों से बाहर निकालने का काम कई चरणों में होगा, जिसमें कई दिन लगेंगे। कैनेडा के मौसम विभाग एनवायरमेंट कैनेडा ने प्रभावित क्षेत्र में और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन में करीब सौ मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है।

You might also like

Comments are closed.