बीमसवीले में 150 बिल्लियों की मौत पर सतर्क हुआ पशु कल्याण विभाग

टोरंटो। ओंटेरियो के पशु कल्याण संस्था ने बताया कि उनको प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बचाव कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने दर्जनों बिल्लियों को जिंदा व मृत बचाया। इस क्रूरता भरी घटना के पश्चात इसकी जांच की मांग उठ रही हैं और संस्था ने पूरा विश्वास दिलवाया हैं कि आगामी दिसम्बर तक इसकी जांच पूर्ण कर ली जाएगी और सभी को इसके पीछे छुपे तथ्यों की पूर्ण जानकारी मिलेगी। अभी फिलहाल यह पता चला हैं कि ओंटेरियो के बीमसवीले एक घर व एम बर्म इसमें क्रूरता में शामिल हैं। ओएसपीसीए के अनुसार अभी इस केस के लिए किसी को भी कोई सजा नहीं मिल पाएगी क्योंकि इस मौतों का अभी विस्तार से कुछ पता नहीं लग पाया हैं, कि यह मौतें प्राकृतिक हैं या किसी अन्य कारण से तभी इस घटना के लिए कोई भी निर्णय निकाला जाएगा। एलीसन क्रॉस की महिला प्रवक्ता ने कहा कि यह सब होना पशु क्रूरता जांच प्रारंभ होने के लिए एकदम उचित हैं, और इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए, जिससे दोषियों को उचित सजा मिल सके। वैसे एक अन्य संस्था से जुडी हुसन ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा अभी हाल ही में 70 बिल्लियों को बचाया गया, जिसमें से लगभग 30 को रैस्क्यू करके बचाया गया।
You might also like

Comments are closed.