साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जाएंगे श्रीसंत

sreesanth_ipl_tihar_ptiनई दिल्ली। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने आशा व्यक्त कि वह जल्द ही मैदान पर फिर से क्रिकेट खेलते दिखेंगे। श्रीसंत ने कहा कि पिछला महीना मेरे जीवन का सबसे खराब दौरा रहा। खुद को निर्दोष बताते हुए श्रीसंत ने मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं इसको जल्द ही साबित कर दूंगा। उन्होंने कहा कि बुरे दौरा में साथ देने के लिए मै अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे पूरा सहयोग दिया और मेरे साथ खड़े रहे। अभी मैं थका हुआ और आराम करना चाहता हूं। जिससे जल्द ही मैं अपनी सामान्य जिंदगी फिर से शुरू कर सकूं।
विवाह के संबंध में पूछे जाने पर पर श्रीसंत ने कहा कि मेरे परिवार के लोग मेरी शादी को लेकर बहुत ही उत्साहित है। मेरे परिवार के लोग इस मामले (स्पॉट फिक्सिंग) को बुरे दौर की तरह भूल जाना चाहते है। इतना ही नहीं लडक़ी के परिवार वालों ने भी बुरे दौरा में मेरा पूरा साथ दिया। मैं लडक़ी को लंबे समय से जानता हूं। यह शादी परिवार वालों की सहमति से हो रही है। आशा करता हूं कि सब कुछ ठीक ठाक होगा। हम साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जाएंगे। तनाव भरे इस दौर से गुजरने वाले श्रीसंत ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी देखना नहीं भूले। उन्होंने टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। गौरतलब है कि द्ल्लिी पुलिस ने आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत को गिरफ्तार किया था।

You might also like

Comments are closed.