स्कूल बस ड्राईवर नहीं कर सकेंगे खराब ड्राईविंग, माना जाएगा अपराध

एक घटना जिसमें एक स्कूल बस में बैठे 20 छात्रों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई, परन्तु फिर भी स्कूल बस और कार में हुई टक्कर के बाद लिया गया यह फैसला
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची जिसके पश्चात मार्कहम प्रशासन द्वारा स्कूल बस ड्राईवरों पर सख्ती करते हुए यह फैसला लिया गया कि भविष्य में यदि कोई ड्राईवर खराब बस ड्राईविंग करता हैं तो उस पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा, जिससे उसको कड़ी सजा भी मिल सकती है। यह फैसला एक स्कूल बस में बैठे 20 छात्रों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई, परन्तु फिर भी स्कूल बस और कार में हुई टक्कर के बाद लिया गया। प्रशासन द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया जिससे लापरवाह बस ड्राईवर अब संभल कर बस चलाएं।
You might also like

Comments are closed.