हाइड्रो बिल कटौती के विज्ञापन में सरकार ने खर्च किए 5.5 मिलीयन डॉलर

टोरंटो। ओंटेरियो की लिबरल सरकार द्वारा हाइड्रो बिल कटौती के प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत 5.5 मिलीयन डॉलर खर्च किए जाने पर बवाल खड़ा हो गया हैं, सूत्रों के अनुसार विपक्ष के एक अच्छा मौका मिल गया हैं जब वह इस खर्चें का पूरा हिसाब मांग रहा हैं, न्यू डेमॉक्रेटस द्वारा आरटीआई के तहत बिजली के दामों की बढ़ोतरी पर मीडिया द्वारा गलत प्रचार से बचने के लिए सरकार ने उसके जवाब में यह प्रचार अभियान आरंभ किया और सरकार के इस कटौती को खूब भुनाया, परंतु विपक्ष द्वारा यह मुद्दा उठाया गया कि इस प्रचार की आवश्यकता ही क्या थी, गौरतलब हैं कि गत 2 फरवरी को आठ प्रतिशत की कटौती के प्रारंभ के पश्चात लोगों को अपने आप ही इसकी जानकारी अपने कम बिलों से ज्ञात हो जाती, इसके लिए प्रचार अभियान चलाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी, यह एक प्रकार से सरकार की फिजूलखर्ची हैं, इस खर्चे की पूर्णत: जांच होनी चाहिए, उसके पश्चात ही इसके अनुमोदन पर कोई टिप्पणी जारी करनी चाहिए। आंकड़ों के अनुसार आर्थिक वर्ष 2016-17 में प्रचार अभियान के लिए 2.5 मिलीयन डॉलर पारित किए गए थे जिसे इस वर्ष बढ़ाते हुए 3 मिलीयन डॉलर कर दिया गया, जिसमें से गत 31 मार्च तक केवल 1.2 मिलीयन डॉलर ही खर्च किया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष रेडियो सुनने वालों की संख्या पिछले चार वर्षों की तुलना में सबसे अधिक रही, और सरकार द्वारा इस वर्ष रोचक ढंग से रेडियो प्रचार अभियान अपनाया गया, जिससे उनका संदेश सभी वर्ग के लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके, सरकार के उमदा प्रचार अभियान के अंतर्गत माह दर माह लोगों की संख्या में वृद्धि हुई, जिसके पश्चात इस अभियान को और अधिक बढ़ाया गया। सरकार द्वारा अपने प्रचार अभियान में यह भी बताया जा रहा हैं कि उनकी सेवाएं किस प्रकार कल्याण कार्यों के लिए हैं या नि:शक्त लोगों के लिए।

You might also like

Comments are closed.