एशिया कप हॉकी:भारत ने जमाया खिताब पर कब्जा

एशिया कप के फाइनल में भारत ने मलयेशिया को 2-1 से हराकर इस खिताब पर तीसरी बार अपना कब्जा जमा लिया है। इस जीत के साथ 10 साल बाद भारत ने यह खिताब अपने नाम किया है। भारत की ओर से रमनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने 1-1 गोल किए, जबकि मलयेशिया की ओर से एक मात्र गोल शाहरिल सबाह ने किया। भारत ने मैच के पहले हाफ में ही अपने दोनों गोल दागे। मैच के पहले क्वॉर्टर के तीसरे ही मिनट में रमनदीप सिंह ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में ललित उपाध्याय ने भारत के लिए दूसरा गोल किया।मलयेशिया ने मैच का एकमात्र गोल दागा, यह गोल मैच के चौथे क्वॉर्टर में शाहरिल सबाह ने किया। इसके बाद मलयेशिया की टीम कोई और गोल नहीं कर सकी और इस तरह भारत ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। पहले क्वॉर्टर के खेल में भारत ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। मैच के तीसरे ही मिनट में एस. सुनील ने रमनदीप सिंह को शानदार पास दिया और रमनदीप सिंह ने इसे गोल में बदलने में देर नहीं लगाई। मैच की शुरुआत में ही गोलकर भारतीय टीम में जोश और बढ़ गया और उसने मलयेशिया पर दबाव बढ़ाने के इरादे से अपने प्रहार तेज कर दिए।

You might also like

Comments are closed.