बीपीएल से बाहर रहकर गेंदबाजी एक्शन पर काम करेंगे हफीज

आईसीसी द्वारा गेंदबाजी से निलंबित किये जाने के बाद पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेलेंगे और अपने गेंदबाजी एक्शन पर मेहनत करेंगे। हफीज ने कहा, ‘‘ मैने तय किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेलूंगा और लाहौर में रहकर गेंदबाजी एक्शन पर काम करूंगा। आईसीसी की मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में बायोमैकेनिक्स टेस्ट से पहले मुझे इस पर काम करना है।’’ हफीज को 18 नवंबर को बीपीएल टीम से जुड़ना था। श्रीलंका के खिलाफ यूएई में पिछले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान तीसरी बार उनकी गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। उसके बाद इंग्लैंड में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच हुई और बुधवार को आई उसकी रिपोर्ट में कहा गया कि वह टेस्ट में नाकाम रहे और उनकी कई गेंदें अवैध पाई गई। आईसीसी ने साफ तौर पर कहा कि गेंदबाजी एक्शन को फिर क्लीन चिट मिलने तक हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकते।

You might also like

Comments are closed.