बजट प्रक्रिया के लिए थिंक टैंक ने टोरंटो को दिया ‘सी’ ग्रेड और सुरै को मिला ‘ए$’

सिटी द्वारा आगामी आर्थिक स्टेटमेंटस के आधार पर उत्तम बजट प्रक्रिया तैयार करने वाले को अंक दिए गए, इसमें देखा गया कि जिसके बजट रिपोर्ट में सही प्रणाली और सुगमता अधिक हो जो लोगों को आसानी से समझ आएं उसे अधिक अंक दिए गए, ये सर्वे सी.डी. हॉव इन्सटीट्यूट द्वारा किया गया
टोरंटो। सी.डी.हॉवे संस्था द्वारा बजट प्रक्रिया पर किए गए सर्वे रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि सिटी ऑफ टोरंटो के आंकड़ों में अभाव होने के कारण उन्हें सी ग्रेड दिया गया जबकि टोरंटो स्थित सुरै बी.सी. को इसके लिए उच्च ग्रेड देकर अभिभूत किया गया। थिंक टैंक द्वारा 28 कैनेडियन शहरों में किए गए सर्वे के पश्चात यह विचार दिए। गौरतलब हैं कि सी.डी.हॉवे की रिपोर्ट ”फुजी फाईनेन्स: ग्रेडिंग द रिपोर्टस ऑफ कैनेडास म्युनिसीपलटीज” पर बहस करते हुए कहा कि कैनेडा की सभी बड़ी नगरपालिका सरकारों को अनुचित तरीके से प्रस्तुति पर उन्हें यह ग्रेड दी गई। जबकि उनका मानना हैं कि लोगों को इसकी जानकारी उचित तरीके से पूर्ण देनी चाहिए, जो उन्हें भलीभांति समझ आ सके। शोध में यह भी बताया गया कि नकदी प्राप्ति और उनके खर्चों का ब्यौरा भी उचित प्रकार से देनी वाली संस्थाओं को ही योग्य प्रणाली के लिए चुना गया। इस शोध में यह भी बताया गया कि नकदी की वास्तविक आवाजाही कितनी हुई और उसके क्या परिणाम निकले, जिससे आम जनता आने वाले दिनों के लिए अपनी आर्थिक योजनाएं भी तैयार कर सके।
You might also like

Comments are closed.