कैनेडियन को हरा कर भारतीय ने जीा शतरंज खिताब

टोरंटो – भारत के युवा ग्रैंड मास्टर परिमार्जन नेगी ने वाशिंगटन में कांटिनेंटल चेस एसोसिएशन ओपन में खिताबी जीत हासिल कर ली है। इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त नेगी को काफी कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में छह ग्रैंड मास्टर खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी नेगी प्रतियोगिता के पहले नौ चरण में सोमवार तक अविजित रहे तथा 7.5 अंक अर्जित किया।
नेगी ने प्रतियोगिता में कुल छह चरणों में जीत हासिल की तथा तीन चरण बराबरी पर छूटे। फाइनल में कैनेडा के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बिंदी चेंग को हराकर नेगी ने खिताब अपने नाम कर लिया।
चेंग ने भी छह चरणों में जीत हासिल की, लेकिन एक चरण में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि दो चरण बराबरी पर छूटे। चेंग को कुल सात अंक हासिल हुए।
इसी बुधवार से वाशिंगटन में ही शुरू हो रहे विश्व ओपन में भी नेगी हिस्सा लेंगे। इससे पहले 2008 में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुए विश्व ओपन में वह संयुक्त रूप से विजेता रहे थे।
नेगी के लिए यह सत्र काफी सफल रहा है, जिसमें उन्होंने टेक्सास, डलास में मार्च में हुए अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिंग ओपन चेस चैम्पियनशिप में जीत हासिल की तथा फरवरी में फ्रांस में हुए कैप्पेले डी ग्रांडे में वह 85 ग्रैंड मास्टर्स के बीच संयुक्त विजेता रहे।

You might also like

Comments are closed.