कैनेडा के दुहामेल, रेडफॉर्ड ने ओलम्पिक में जीता कांस्य

वर्ष 2002 के पश्चात कैनेडा ने पहली बार युगल रुप से ओलम्पिक में कोई पदक जीता इससे पहले साल्ट लेक सिटी में आयोजित ओलम्पिक में जैमी साले व डेविड पेलेटीयर ने जीता था स्वर्ण
प्योंगयोंग, कोरिया। विंटर ओलम्पिक में अपनी छाप छोड़ते हुए कैनेडियन खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई, इस बार कैनेडा के मैगा दुहामेल और इरीक रेडफॉर्ड ने स्केटिंग में अपना करतब दिखाते हुए कैनेडा का कांस्य दिलवाया। दो बार से विश्व चैम्पियन रहे खिलाड़ी ने बताया कि उनका फाइनल स्कोर 153.33 रहा जबकि दोनों का संयुक्त स्कोर 230.15 बना, गौरतलब हैं कि स्वर्ण जीतने वाले जर्मनी के एलीओना सवचेनको और ब्रुनो मैसॉट का आरंभिक स्कोर कैनेडियन खिलाड़ियो से केवल 0.23 अंक ही आगे था और अंत में उन्होंने कुल 235.90 अंक प्राप्त कर स्वर्ण जीत लिया, वहीं दूसरी ओर चीन के खिलाड़ियों ने 235.47 के साथ रजत जीता। इस खेल में चौथे स्थान पर रुस के खिलाड़ी रहे। कड़े मुकाबले के बाद मिली इस जीत का सभी खेल प्रेमियों से दिल से स्वागत किया हैं और कैनेडा के दोनों खिलाड़ियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की, उन्होंने आशा जताई कि आगामी खेलों में ये खिलाड़ी देश को अवश्य ही स्वर्ण दिलवाने की काबलियत रखते है। वर्ष 2002 के पश्चात एक बार फिर से कैनेडा को स्केटिंग में स्वर्ण जीतने की उम्मीद बंधती दिख रही है।
You might also like

Comments are closed.