पीसी नेतृत्व दौड़ में ब्राउन के पुन: आगमन पर मतदाता बंटे : सर्वे

टोरंटो। पीसी नेतृत्व की दौड़ में शामिल हुए पैट्रीक ब्राउन के आने से स्थितियां बदल गई, दिलचस्प हुए इस मुकाबले में बारे में बताते हुए एक सर्वे की रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि इससे मतदाता बट गए हैं, इस सर्वे में 949 ओंटेरियो मतदाताओं की राय जानी गई जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि यदि ब्राउन पुन: इस नेतृत्व दौड़ में शामिल होते हैं तो बहुत से मतदाता उन्हें ही चुनेंगे। इस रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि 39 प्रतिशत लोग इस बात के लिए अभी भी रजामंद नहीं कि ब्राउन दोबारा पार्टी अध्यक्ष बने जबकि 22 प्रतिशत का मानना हैं कि उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए। ब्राउन के समर्थकों के अनुसार उन पर झूठा आरोप लगाया गया हैं जो समय रहते स्पष्ट हो जाएगा और उन्हें अपना पुराना कार्य करने का मौका देना चाहिए। इस सर्वे में यह भी बताया गया कि 31 प्रतिशत लोगों ने इस बात पर कोई भी राय देने से मना किया, गौरतलब हैं कि इस नेतृत्व की दौड़ में शामिल नेताओं में कारॉलीन मुलरोनी, क्रिस्टीन एलीयॉट, डाउग फोर्ड और तान्या ग्रेनीक एलीन शामिल हैं। इस सर्वे में यह भी बताया गया कि 49 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद मुलरोनी हैं, जबकि 48 प्रतिशत लोगों को एलीयॉट को अध्यक्ष बनाना उचित लग रहा हैं। लोगों का मानना हैं कि नए चेहरे के साथ ही पार्टी का विकास संभव हो सकेगा और इस पर लगे दाग से मुक्ति मिल सकेगी। ज्ञात हो कि मुलरोनी और एलीयॉट के पश्चात लोगों ने फोर्ड को चुनना अधिक बेहतर लग रहा हैं। सूत्रों के अनुसार ब्राउन और फोर्ड दोनों को समान प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंदीदा नेता के रुप में समान अंक दिए लेकिन उन्होंने लिबरल मतदाताओं से अपील नहीं की, कि उन्हें ही चुना जाएं। उनका मत यही हैं कि पारदर्शी और परिश्रमी को ही चुने। फोर्म रिसर्च के अध्यक्ष लॉम बोजीनॉफ ने कहा कि यह चयन आने वाले चुनावों पर भी अपना विशेष प्रभाव डालेगा। इसके अलावा पार्टी को भी एक नई छवि प्रदान करेगा। उनका मानना हैं कि पैट्रीक ब्राउन का इस दौड़ में पुन: शामिल होना इसपर ऋणात्मक प्रभाव नहीं डालेगा, बल्कि आम लोगों को चयन का एक और नाम मिल जाएगा।
You might also like

Comments are closed.